Saturday, June 23, 2012

even if I want to forget you I can't forget you

 even if i want to forget you, i cant forget you.

 how can i forget the face i love.
how can i forget the smile, makes me alive
how can i forget the voice sounds like violin
how can i forget the eyes, i want to drown in.

i can forget your words,
i can forget your looks,
i can forget your silly acts.

but...
how can i forget the fragrance in my breath,
how i can forget the memories in my brain,
how can i forget someone in my heart.

i can forget you, yes i will forget you

the day i stop breathing i will forget you
the day my brain stop functioning i will forget you
 the day my heart stop working i will forget you.

but till then dont ask me to forget you
because

 even if i want to forget you, i can't forget you. 

Intezar

पहली बार जब देखा था तुम्हे कुछ अजीब सी लगी थी तुम
कुछ ज्यादा ही उजली थी तुम thodi सी चंचल थी 
aankhen तुम्हारी छोटी थी और जुल्फे तुम्हारी lambi थी
बातों मैं तुम्हारी जादू था और आवाज़ मैं खनक
चेहरे पर तुम्हारे मासूमियत थी और आँखों मैं चमक
कभी नहीं सोचा था मैंने कि प्यार में मैं पड़ जाऊंगा
kisi छोटी आँखों वाली लड़की का दीवाना मैं ban जाऊंगा

उस दिन जब तुम बीमार हुई मेरी tabiyat भी नासाज हुई
छह  कर भी छुपा न सका मैं अपने भावों को
और तुम्हारी निगाहों ने पड़ लिया मेरे जज्बातों को

उसके बाद तुम हमेशा असहज si राहती थी
मेरे आस-पास होकर भी तुम बात कभी न करती थी 
तुम्हारी ख़ामोशी से मेरी बेचैनी बढती थी
मैं लाख तुम्हे मनाता था और कभी तुम्हे सताता था
पर तुम टस से मस न hoti थी
आँखों से sab कुछ कहती थी पर फिर भी तुम चुप rahti थी

जब आखिरी बार mila था तुम्हे to सोचा था तुम बात करोगी
bahut गुस्सा करोगी और thoda प्यार भी
पर तुम उस दिन भी चुप थी तुम आज भी चुप हो
मैं तब भी बेचैन था मैं अब भी बेचैन hun
एक आखिर मुलाकात का इन्तेजार है मुझे
तुम्हारी ख़ामोशी टूटने का इंतज़ार है मुझे.

Sunday, June 10, 2012

Kachchi si dor

कोई  कच्ची सी डोर है जो बांधे है मुझे तुमसे
कुछ यादेँ हैं जो  रोके हैं मुझे अब तक.
 
मैं चाहता हूँ तुम्हे भुलाना पर तुम भूलने नहीं देती
कभी ख्वाबो में कभी ख्यालो में तुम बिन बुलाये आती हो
फिर नीद से जगाती हो और धीरे से मुस्कुराती हो   
अपने करीब होने का एहसास मुझे कराती हो.
 
जब पूंछता हूँ मैं वो सवाल, तुम गायब हो जाती हो
फिर मेरी बेचैनी बढती है, कभी साँस मेरी अटकती है  
फिर अचानक तुम नज़र आती हो फिर से मुझे सताती हो
फिर बंज़र ज़मीन पर बारिश की बूँद टपकती है 
तुम  चुपके से मेरे कानो मैं धीरे से कुछ कहती हो
फिर तुम्हे यादों में बसाकर मैं कहीं खो जाता हूँ
और ये कच्ची सी डोर कुछ और मजबूत हो जाती है.

Tuesday, June 5, 2012

Meri Ma


मेरे जन्म के साथ ही वो औरत से बनी थी माँ ,
और अपनी आँखों से देखा था मैंने उन्हें पहली बार. 
जिनकी कोख मैं बिताए थे मैंने नौ महीने,उनसे था ये मेरा पहला साक्षात्कार .
उन्होंने ही दिया था मुझे अच्छे बुरे का ज्ञान,और कराई प्रकृति से मेरी पहचान .
कभी गुस्से में जो मारा था मुझे थप्पड़, तो गीला हो गया था तकिया उनका .
और थप्पड़ मारने का दर्द,बह रहा था आंसुओं में .
मैंने सीखा था उस रोज एक नया सबक, और जाना माँ के गुस्से में भी है ममता.

बीमारी मैं दवा है माँ का स्पर्श,
मुश्किल मैं उनका साथ है मेरी सबसे बड़ी ताकत.

माँ की खूबियों को मैं शब्दों में पिरो नहीं सकता,
माँ के ऋण से मैं कभी मुक्त हो नहीं सकता.
वो धरती पर भगवन हैं मेरे लिये,बिन मांगे जो देती हैं वरदान सदा. 
उनके होंठों पर दुआ है मेरे लिये और आँखों में कामयाबी के सपने.
ईश्वर ने दी है उन्हें सृजन करने की अद्भुत क्षमता,और असीमित धैर्य भी.

मैंने उने बहुत है जगाया और सताया,अब चाहता हूँ मैं बस इतना विधाता,
न बनूँ कारण कभी उनके कष्ट का, न हों आंसूं उन आँखों में मेरी वजह से.
कायम रहे उनके चेहरे की मुस्कान सदा,
और न ही कभी कम हो उनके प्रति श्रद्धा. 

Thursday, February 16, 2012

Wo sirf ek khwab hai

कभी परी तो कभी अप्सरा है,
कभी दुआ तो कभी दवा है
कभी तपिश तो कभी सर्द हवा है.

कभी दिल में होती है तो कभी नजर में,
कभी यादों में तो कभी ख्वाबो मैं.

कभी जानी-पहचानी है तो कभी अनजानी सी
थोड़ी पगली सी है, थोड़ी दीवानी सी.

कभी पल्लवी सी है तो कभी पंखुड़ी सी,
थोड़ी नाजुक सी है बहुत प्यारी सी.

न जाने वो ऐसी है या सिर्फ मुझे लगती है,
मगर जो भी है बहुत अपनी सी लगती है.

न जाने ये सच है या सिर्फ एक ख्वाब है
वो दूर होकर भी मेरे बहुत पास है.

Even if I want to forget you I can't forget you

even if i want to forget you, i can't forget you.

how can i forget the face i love.
how can i forget the smile, makes me lively.
how can i forget the voice sounds like violin.
how can i forget the eyes, i want to drown in.

i can forget your words,
i can forget your looks,
i can forget your silly acts.

but.................

how can i forget the fragrance in mybreath,
how i can forget the memories in my brain,
how can i forget someone in my heart.

i can forget you, yes, i will forget you.

the day i will stop breathing i will forget you.
the day my brain will stop functioning i will forget you.
the day my heart will stop working i will forget you.

but...........
till then dont ask me to forget you

because.......
even if i want to forget you, i can't forget you.

Saturday, January 28, 2012

Phasle

कल फिर आई थी तुम ख्वाब में,
कोहरे से ढकी किसी सुबह में,
ओस की बूंदों सी थी तुम या सूर्य की किरण सी,
पल्लवी सी थी तुम या किसी परी सी,
वही मुस्कान थी चेहरे पर आँखों में फिर चमक थी,
खामोश मैं था और तुम भी चुप थी,
बातें तो बहुत थी पर शब्द कम थे,
दूर हम नहीं थे पर फासले बहुत थे.

देख कर तुम्हे, मैं खुश भी बहुत था,
दिल में उमंग थी आँखों में फिर नशा था,
कुछ दूर मैं चला था पर साथ तुम नहीं थे,
दूर हम नहीं थे पर फासले बहुत थे..... 

 







 






Sunday, January 22, 2012

Wo Corner Wali Seat

ये बात उन दिनों की है जब हम थे किसी कॉलेज में
सुबह से शाम तक लेक्चर पे लेक्चर,  
कुछ boring कुछ interesting  
ऐसे ही किसी bore lecture में, उस कॉर्नर वाली सीट पर बैठी लड़की का दीदार हुआ,
यूँ तो देखा था उन्हें पहले भी कई बार पर ये एहसास पहली बार हुआ.

उसमें कुछ खास था जो मेरे दिल के पास था.

यूँ तो उनसे पहले भी कई नाजनीन आई थी मुझे पसंद,
 पर उन सबमे था बहुत कुछ common
जैसे कि उनकी height, complexion और eyes.

पर ये कुछ अलग थी, कुछ different.

उसका हसना, उसकी बातें, उसकी जुल्फें और आँखे सब different.

वो कॉर्नर वाली सीट उसके लिए
riserve थी और center  वाली मेरे  लिए.

हर boring  लेक्चर में वो इकलोता attraction  थी
और हर  interesting  lecture   में वो इकलोता distraction  थी. 


जब lecture होता  physiology का में पड़ता उसकी psychology 
कब हस्ती है, क्यूँ हस्ती है, क्या पसंद है, क्या नापसंद, 
बस इसमें थी मेरी दिलचस्पी.


हर poor joke पे वो खिलखिला कर हस्ती 
और हर बार मेरी नज़र बस उस पर जा अटकती.

कुछ अलग सी थी आवाज़ उसकी,
और अदा भी थी जुदा,
यूँ तो थी वो नाजुक परी,
पर हो जाती थी कभी खफा.

गुस्से में उसकी आँखे हो जाती थी कुछ और बड़ी,
और गुलाबी रंग उसका कुछ और निखर जाता था. 

Sorry यार chill   मार फिर नही करूँगा god   promise  
कभी icecream   कभी  chocolate 
 बस ऐसे में उसे मनाता था
और इस रूठने मानाने में दिन गुजर जाता था. 

उसके बिन दिन होते तनहा,
और रातें भी होती सूनी 
और उन सूनी रातों में याद बहुत वो आती थी. 

फिर कभी   sms कभी  missed   call    
जब   control  न हो तो करता था मैं call  .


अपने  emotions के बारे में मैंने न कभी कुछ जताया था
पर सब जानती हूँ मैं, ऐसा उसने मुझे बताया था.

और उसके बाद बदल गया था हमारे बीच सब कुछ,
अब में रहता था चुप न वो कहती थी कुछ.

कभी वो मुझसे नजरें चुराती कभी में उसे देख पलट जाता,
   
अजीब सी situation   थी न कोई   solution  था.   
 
...............................................................................................

वो कॉर्नर वाली सीट अब भी है
पर नहीं है वो वहां 
lecture अब भी  boring   हैं पर वो  attraction  कहाँ 
lecture अब भी  interesting हैं
पर वो distraction  कहाँ
रातें अब भी तनहा हैं पर साथ मेरे वो कहाँ 

वो कॉर्नर वाली सीट अब भी है पर नहीं है वो वहां.......  

         



  

Jab Talak

जब तलक है धड़कन दिल में,
जब तलक है रूह जिस्म में,
जब तलक मुखातिब है मेरी नजर नजारों से,
जब तलक है सूरज की रौशनी चाँद की चांदनी,
जब तलक है जहाँ में हवा और पानी,
जब तलक तेरी सीरत है पाक और तुझे है मेरी याद,
तब तलक मेरी मुहब्बत,
मेरे सीने में है तेरे लिए चाहत इज्ज़त और मुहब्बत बस तब तलक.
    

A Day Without You

A day without you is like a day without sun,
                             is like sun without light,
                             is like summer in the desert.

A day without you is like a night without moon,
                             is like sleep without dreams.

A day without you is like eyes without sight,
                             is like flowers without colours.

A day without you is like songs without music,
                             is like heart without it's beat.

A day without you is like body without soul,
                             is like me without you.

A day without you is like a life without you.